एप डाउनलोड करें

महाराष्ट्र जारी हुई नई कोरोना गाइडलाइन : 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, वर्क फ्रॉम होम की सलाह - नहीं उतरेगा मास्क

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Sun, 09 Jan 2022 08:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबईः महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की थी. इसमें ब्यूटी सलून और जिम को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया था. अब पुराने आदेश में तब्दीली करते हुए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. आइये आपको बताते हैं कोरोना प्रतिबंधों में हुए बदलाव के बारे में..

महाराष्ट्र में जारी हुई नई कोविड गाइडलाइंस

आज आए नए आदेश में ब्यूटी सैलून और जिम को 50 फीसदी कैपेसिटी से चलाने की अनुमति दी गई है. आदेश में ये साफ कहा गया है कि ब्यूटी सैलून या जिम में जानें वाले लोग पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड होने चाहिए. साथ ही सैलून या फिर जिम में काम करने वाले भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने चाहिए. यह आदेश 10 जनवरी की मध्यरात्रि से जारी हो जाएगा.

अगर आपके पास है ये पुराना सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, यहां जानें कैसे बेच सकते है

पोस्ट ऑफिस से लोगो को मिल रहा जबरदस्त फायदा, तुरंत कर ले ये काम तो आप भी कमा सकते है अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे

नई गाइडलाइंस में किया गया बदलाव

शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 41,000 मामले सामने आए थे तब सरकार ने कहा था कि जिम और ब्यूटी सैलून बंद रहेंगे जबकि नाई की दुकान पर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो सकेगा. आदेश में रविवार को संशोधन किया गया और ब्यूटी सैलून को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई.

मास्क उतारने पर मनाही

संशोधित आदेश के मुताबिक, सिर्फ उन गतिविधियों की इजाज़त है जिसमें मास्क नहीं उतारना पड़े. उसमें कहा गया है कि इन सेवाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत सिर्फ पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को है और इस काम में लगे सभी कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए.

Work From Home : घर बैठे काम करके कमाएं 1 लाख रु, जानिए कैसे

Busniess Idea : शुरू करें ये आसान बिजनेस, घर बैठे कमाएं 35000 रुपये महीना से ज्यादा, जानिए

50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम का संचालन

आदेश में कहा गया है कि जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है और कसरत करने के दौरान मास्क लगाना होगा. महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पाबंदियों को शनिवार को और कड़ा करते हुए सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के समूहों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 10 जनवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी होगा.

स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.नइसमें कहा गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आवश्यक गतिविधियों और शिक्षकों की प्रशासनिक गतिविधियों को छोड़कर स्कूल और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. कार्यालय प्रमुखों की लिखित अनुमति के बिना सरकारी कार्यालयों में किसी भी आगंतुक को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोगों को ऑनलाइन संवाद की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

Part Time Job : सिर्फ 4 घंटे काम कर कमा सकते हैं 15 से 20 हजार रुपये, जाने कैसे

Adhaar Card : मुफ्त में ले Aadhar Card की फ्रेंचाइजी और ऐसे करे मोटी कमाई, जानिए रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस

कमर्चारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प चुनना चाहिए और यदि कार्यालय से काम करना आवश्यक है तो काम के घंटे को अलग-अलग करना चाहिए. निजी कार्यालयों से भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देकर और काम के घंटे को अलग-अलग करके कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की संख्या को युक्तिसंगत बनाने के लिए कहा गया है.

शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे ज्यादा लोग

इसमें कहा गया है कि विवाह और सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक समारोहों में उपस्थित लोगों की सीमा 50 होगी. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next