एप डाउनलोड करें

IAS अफसर सुशील खोडवेकर टीईटी परीक्षा में हेराफोरी के मामले में गिरफ्तार

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Sat, 29 Jan 2022 11:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पुणे : महाराष्ट्र में वर्ष 2020 के दौरान आयोजित राज्यव्यापी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम में कथित धांधली को लेकर पुलिस ने ठाणे में एक आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को गिरफ्तार किया है. टीईटी परीक्षा अंक हेरफेर मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को आज शनिवार को पुणे की एक अदालत ने 31 जनवरी 2022 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 13 हो गई है. महाराष्ट्र में वर्ष 2020 के दौरान आयोजित राज्यव्यापी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम में कथित अनियमितता को लेकर पुलिस ने ठाणे में एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुणे पुलिस के अधिकारी ने कहा, नौकरशाह सुशील खोडवेकर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 13 हो गई है. शहर की पुलिस ने गत शुक्रवार को कहा था कि परीक्षा में शामिल 7,800 अभ्यर्थियों के अंकों में पैसे लेकर कथित तौर पर फेरबदल किया गया था. इसके पहले इस मामले में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त तुकाराम सुपे (अब निलंबित) समेत करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में परीक्षा का अयोजन करने के लिए जिम्मेदार जीए साफ्टवेयर कंपनी के निदेशक प्रीतेश देशमुख और शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिषेक सावरकर भी शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक चार करोड़ रुपये नकद, स्वर्ण आभूषण और सावधि जमा के कई दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next