दैनिक मधुर इंडिया। राहुल वर्मा...✍️
देवास. यह केसी सड़कें हैं जहां स्कूली बस पलटने से बाल बाल बचे स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चे और ऐसे दलदल में फंस जाती है बस. देवास जिले में खराब सड़कों से परेशान और ऐसी खराब सड़कें होने के कारण बुधवार सुबह स्कूल की बस पलटने से बाल बाल बचे बच्चे.
आए दिन बच्चे बस वाले सहित जनता परेशान हैं कभी कार मोटरसाइकिल और स्कूल की बस फंस जाती है, जिससे आमजन और बच्चे हादसे के शिकार हो रहे हैं. इस बारिश ने सड़कों की पोल ही खोल कर रख दी. आए दिन एक से एक घटना सामने आती हैं और घटनाएं थमने का नाम नहीं लेती है, उपर से यह सड़क नहीं बनने से जनता परेशान रहती है.
मिली जानकारी अनुसार बता गया है कि यह सड़क पर पहले मूरम डाली गई थी, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी जबकि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में आती हैं. आपको बता दें कि यह मामला देवास जिले के पितावाला से आँकिया गांव जाने वाली सड़क का है, इस रास्ते से गांव पितावला के लोग राशन लेने आंकिया जाते है.
दूध व्यापारियों के लिए भी यह मुख्य मार्ग है, इस रास्ते पर आए दिन घटनाएं होती है. साथ ही आसपास के कई गांव के बच्चे स्कूल जाते हैं. बताया गया है कि देवास जिले के गांव आंकिया स्थित आइडियल एकेडमी स्कूल की बस है, जो रोजाना गांव से बच्चों को इसी सड़क से लेकर जाना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में कभी बच्चे समय पर नहीं पहुंच पाते तों कभी इस दलदल में फंस जाती है बस, तो कभी पलटने का डर रहता है, जिससे इन नन्हें बच्चों की पढ़ाई में समस्या आ रही है और इन बच्चों के भविष्य में दिक्कत खड़ी हो गई है. प्रशासन का इस और ध्यान है भी य नहीं ऐसे में कभी कोई बड़ी घटना घटित हो जाती तो जिम्मेदार कौन होगा.