एप डाउनलोड करें

उफनती नर्मदा में बस की जल समाधी : शायद ही कोई जिंदा बचा हो...!

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 19 Jul 2022 07:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धार : मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की बस नर्मदा नदी में जा गिरी। अब तक 12 लोगों के शव बरामद हुए हैं। बस में कितने यात्री सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सरकार और प्रशासन ने 14 से 15 यात्री होने का दावा किया है, जबकि चश्मदीद के मुताबिक करीब 40 यात्री सवार रहे होंगे। हादसा सुबह 10 और 10.15 बजे के बीच हुआ।

बताया जा रहा है कि खलघाट में टू-लेन पुल पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी। इंदौर से घटनास्थल की दूरी करीब 90 किमी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दो बयान दिए। पहले उन्होंने 15 यात्रियों को जिंदा बाहर निकालने का दावा किया। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि एक भी यात्री जीवित नहीं मिला। इसके करीब दो घंटे बाद फिर गृहमंत्री ने बताया कि बस में 14 से 15 लोग ही सवार थे और किसी को भी बचाया नहीं जा सका। हालांकि, बस में कितने यात्री सवार थे? इसकी पुष्टि अब तक प्रशासन ने नहीं की है।

पटेल बोले- मृतकों के परिजनों मिलेंगे 16-16 लाख

कृषि मंत्री एवं खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खलघाट बस दुर्घटना को लेकर शाम को सोशल मीडिया पर अपडेट दिया। उन्होंने लिखा- ड्राइवर, कंडक्टर सहित 12 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान में 7 लोग महाराष्ट्र, 4 लोग राजस्थान और 1 यात्री मध्यप्रदेश का है। मंत्री पटेल ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 16 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 10 लाख, मोदी सरकार के दो लाख और मध्यप्रदेश सरकार के 4-4 लाख रुपए शामिल है।

स्थानीय लोग आगे आए, शवों को निकाला

हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट के स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद की। जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें स्थानीय लोग शवों को खोजते दिखे। कुछ लोग अपनी नाव से शवों बाहर निकाल रहे थे। उधर, इंदौर और धार से NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। महाराष्ट्र की बस होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घटना की जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस तरह मृतकों के परिजनों को कुल 16-16 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों की पहचान हो गई है। 4 लोग राजस्थान, 1 इंदौर (मध्यप्रदेश) और बाकी महाराष्ट्र से हैं। शवों को धामनोद (धार, मध्यप्रदेश) के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। 1. चेतन (35 साल), पिता राम गोपाल जांगिड़, निवासी- नांगल कला, गोविंदगढ़, जयपुर (राजस्थान) 2. जगन्नाथ (70 साल), पिता हेमराज जोशी, निवासी- मल्हारगढ़, उदयपुर (राजस्थान) 3. प्रकाश (40 साल), पिता श्रवण चौधरी, निवासी- शारदा कॉलोनी, अमलनेरगां, जलगांव (महाराष्ट्र) 4. निंबाजी (60 साल), पिता आनंदा पाटिल, निवासी- पीलोदा, अमलनेर 5. रुकमणी पति नारायण, निवासी- बगोर, उदयपुर 6. चंद्रकांत (45 साल), पिता एकनाथ पाटील, निवासी- अमलनेर, जलगांव​​​​​​​​​​​​​​(उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई)​​​​​​​7. श्रीमती अरवा (27 साल), पति मुर्तजा बोरा, निवासी- मूर्तिजापुर, अकोला, महाराष्ट्र (परिजन द्वारा पहचान) 8. सैफुद्दीन (45 वर्ष), पिता अब्बास, निवासी- नूरानी नगर, इंदौर (परिजन द्वारा पहचान) 9. कल्पना (57 वर्ष), पति विकास उर्फ गुलाब राव निवासी- सुंदखेड, जिला धुलिया (महाराष्ट्र) 10. विकास (33 वर्ष), पिता सतीश बहरे, निवासी- विर्देल, जिला धुले (महाराष्ट्र) 11. राजू (48 वर्ष), पिता तुलसीराम मौर्य, निवासी- रावटभाटा, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) 12. अविनाश (30 वर्ष), पिता संजय परदेशी, निवासी- पाटन सराय, अमलनेर (महाराष्ट्र)

राजस्थान के 4 मृतकों में एक महिला और रेस्टोरेंट ऑनर

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के चार मृतकों में चेतनराम जांगिड़ (27) गोविंदगढ़ (जयपुर), जगन्नाथ जोशी (77) सराड़ा (उदयपुर), रुकमणी जोशी (65) ऋषभदेव (उदयपुर) और राजू मोर (44) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़ ) का रहने वाला था

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next