एप डाउनलोड करें

शराबी पति से परेशान पत्नी अपने चार बच्चों के संग कुएं में कूदी : चारों बच्चों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 15 Jul 2024 01:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंदसौर.

गरोठ थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा का है. हालांकि घटना के बाद महिला को तो समय रहते बचा लिया गया लेकिन चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के दो लड़के और दो लड़कियां थीं. मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला ने शराबी पति से परेशान होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला को शराबी पति का साथ इतना ना गवार गुजरा कि उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

मामला, मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा का है. हालांकि घटना के बाद महिला को तो समय रहते बचा लिया गया लेकिन चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के दो लड़के और दो लड़कियां थीं. एक हंसता-खेलता परिवार था. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला को तो कुएं से बाहर निकाल लिया लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. महिला का नाम सुगना बाई है और वह 40 साल की है. जानकारी के मुताबिक, महिला का अपने पति से काफी झगड़ा होता है. महिला पति की शराब की लत से काफी परेशान थी.

महिला का पति कंबल बेचने का काम करता है. आए दिन महिला को मारता-पीटता था. महिला की पति से ही लड़ाई हुई थी, जिसके बाद महिला ने बच्चों संग कुएं में छलांग लगा दी. फिलहाल महिला को बचा लिया गया है. अपने बच्चों की मौत से महिला स्तब्ध है. पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. गरोठ ASP हेमलता कुरील ने बताया की घटना से पहले शनिवार को महिला आंगनवाड़ी भवन में रात रुकी थी और रविवार सुबह कुएं के पास पहुंचकर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और गरोठ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next