एप डाउनलोड करें

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को गोली मारने सहित ट्रक व डंपर से कुचलने की धमकी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 02 Oct 2023 01:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छतरपुर :

मध्य प्रदेश के छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपने इस्तीफे की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा (justice march on foot) निकाली है. इस यात्रा को आज पूरे चार दिन हो गए हैं. यात्रा के तीसरे दिन डिप्टी कलेक्टर ने अपने समर्थकों के साथ सारणी में खुले आसमान के नीचे रात बिताई. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने मीडिया को बताया कि, न्याय यात्रा को रोकने के लिए उनके साथियों को धमकी दी जा रही है. गोली मारने सहित ट्रक व डंपर से कुचलने की धमकी दी जा रही है.

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने बताया कि, उनके साथियों को न्याय यात्रा बंद करने की धमकी दी जा रहा है. धमकी में यात्रा को इटारसी-होशंगाबाद से आगे नहीं बढ़ने की बात कही गई है. निशा बांगरे ने आगे कहा कि, उनके साथियों से कहा जा रहा है कि इस यात्रा को बंद कर दो नहीं तो क्या पता राजनीति में कब आपके ऊपर या आपके किसी साथी के ऊपर गोली चल जाए. या कोई ट्रक, डंपर आपको कुचल दें, आपको पता भी नहीं चलेगा.

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि, मध्य प्रदेश शासन और जिला प्रशासन से यह कहना चाहूंगी कि, इन धमकियों को सीरियस लें, यदि मेरे साथ या मेरे किसी साथी के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मदार मध्य प्रदेश शासन होगा. एक तरफ तो शिवराज मामा लाडली बहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक महिला को इस तरह से परेशान किया जा रहा है. यदि कोई घटना होती है तो इसके लिए शिवराज मामा ही जिम्मेदार होंगे. निशा बांगरे ने बताया कि, कल रात हमने सारणी में खुले आसमान के नीचे ही रात बिताई है. हम यह महसूस करना चाहते थे कि, देश के लाखों करोड़ों लोग प्रतिदिन खुले आसमान के नीचे ही रात बिताते हैं, उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. निशा बांगरे ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी है, लोग परेशान हैं.

छतरपुर के लवकुश नगर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार से पदयात्रा शुरु की थी और 9 अक्टूबर को भोपाल पहुचेंगी. आमला के बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश और माता दुर्गा के दर्शन कर पदयात्रा का शुरू की गई थी. निशा बांगरे अपने हाथ में भारत का संविधान और भगवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं. आमला से शुरु हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचेगी. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला से 335 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी भोपाल पहुंचेगी. इधर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के समर्थकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है. समर्थकों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next