रतलाम :
द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह धार जिले के देदला नामक गांव के निवासी हैं. सूर्यपाल सिंह आदिवासी जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय मुलथान जिला धार में हुई और यह 2012 में मुंबई चले गए थे, जहां फिल्मी डायलॉग तथा संवाद लिखने का काम सूर्यपाल सिंह ने किया.
इसके पूर्व सूर्यपाल सिंह ने निमाड़ी भाषा के कई गीत लिखे हैं. केरला स्टोरी लिखने के पूर्व अनेक पीड़ितों से इनका संपर्क हुआ और उसके बाद यह स्टोरी लिखी गई. यह स्टोरी विगत 2018 से सूर्यपाल सिंह ने लिखना शुरू किया. मालवा अंचल के इस आदिवासी युवा के साहस तथा कल्पना शक्ति की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.
मध्य प्रदेश का नाम संपूर्ण भारत में रोशन करने वाले सूर्यपाल सिंह को लगातार बधाइयां मिल रही है.