एप डाउनलोड करें

वनपाल जिला संवर्ग का कर्मचारी है, यह कहते हुए उच्च न्यायालय जबलपुर ने ट्रांसफर निरस्त किया

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 19 Jul 2023 09:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

श्री राधेश्याम पाटिल, वनपाल, सामान्य वन मंडल बुरहानपुर के अधीन, कार्य कर रहे हैं। उनका प्रशासनिक ट्रांसफर सामान्य वन मंडल, बुरहानपुर से कूनो वन्य प्राणी, वन मंडल, जिला , श्योपुर दिनांक 01/6/23 को कर दिया गया था। ट्रांसफर से पीड़ित होकर, श्री पाटिल ने उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष याचिका दायर कर ट्रांसफर पर स्टे की राहत चाही थी। 

श्री राधेश्याम पाटिल की ओर से उच्च न्यायालय जबलपुर के वकील अमित चतुर्वेदी ने कोर्ट के समक्ष तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि वनपाल जिला संवर्ग का पद है। अतः उनका ट्रांसफर जिले के बाहर उनका ट्रांसफर , उनकी स्वेच्छा के अतिरिक्त नही किया जा सकता है। विभागीय आदेश ऐसे ट्रांसफर को निषिद्ध करते हैं।

अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी के तर्कों से सहमत होकर, हाई जबलपुर ने माना की वनपाल जिला स्तरीय संवर्ग है एवम ट्रांसफर आदेश दिनांक 01/6/23 को निरस्त करते हुए आदेश दिया है की यदि कर्मचारी कार्यमुक्त भीं कर दिया गया है, तब भी उसे बुरहानपुर सामान्य वन मंडल में दोबारा ज्वाइनिंग एवम चार्ज दिया जावे।

अमित चतुर्वेदी (8085937660) 98277276

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next