एप डाउनलोड करें

भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में छात्र संघ अध्यक्ष श्री सौरभ जायसवाल जिला उपाध्यक्ष मनोनित

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 27 Aug 2021 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिलाई. भारतीय जनता युवा मोर्चा, भिलाई की कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, भिलाई के पूर्व नगरमंत्री, छात्र संघ अध्यक्ष श्री सौरभ जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया. श्री सौरभ जायसवाल पूर्व में विद्यार्थी परिषद् भिलाई के नगर कार्यकारिणी सदस्य, नगर सहमंत्री, नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 2014 में हुए छात्र संघ चुनाव में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय से अध्यक्ष रह चुके हैं. 2010 से 2017 तक विद्यार्थी परिषद् में कार्य करने के बाद, 2017 से युवा मोर्चा भिलाई में कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर सौरभ जायसवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगठन द्वारा मुझ पर विश्वास कर जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, उसे मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं ऊर्जा के साथ निर्वहन करूंगा एवं हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, जिला अध्यक्ष शरद सिंह के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प आत्म निर्भर भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. श्री जायसवाल ने कहा कि पूरी टीम भिलाई दुर्ग भाजपा के संगठन शिल्पी माने जाने वाले राकेश पांडेय के नेतृत्व में काम करेगी. कहा कि नव दायित्व के लिए आदरणीय राकेश पांडेय जी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं, जिन्होंने एक सामान्य कार्यकर्त्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर राष्ट्र, पार्टी व जनसेवा करने का मौका दिया हैं. इस मौके पर रितेश दुबे, दीपक शुक्ल, हेमंत यादव, रोहित दुबे, आशुतोष तिवारी, भरत साहू एवं अन्य युवाओं में हर्ष व्याप्त है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next