सीहोर। पालीवाल ब्राह्मण हितकारी समिति मध्यप्रदेश की बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रशेखर पालीवाल पीपलिया रावजी ने की। इस मौके पर बैठक में समिति के सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सर्वश्री समिति अध्यक्ष कमल किशोर पालीवाल माकड़ोन, उपाध्यक्ष राकेश पालीवाल, विजय पालीवाल रामपुरिया, दिनेश पालीवाल मंदसौर, विवेक पालीवाल भटनावर शिवपुरी, अशोक पालीवाल इंदौर, विनोद पालीवाल बड़ायला, सचिव मोहन पालीवाल सीहोर, कोषाध्यक्ष रामबाबू पालीवाल संडावता राजगढ़, सह कोषाध्यक्ष संजय पालीवाल उज्जैन, संगठन मंत्री राजेश पालीवाल, पेटलावद झाबुआ, नरेन्द्र पालीवाल पीप्ला नारायणवार, प्रचार मंत्री श्री भैया पालीवाल इंदौर, सह सचिव दीपक पालीवाल दुपाड़ा, प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य के रूप में प्रत्येक जिले से सुरेश पालीवाल पिपरिया होशंगावाद, सुनील दत्त पालीवाल, चांवरपाठा, नरसिंह पुर, बृजेश पालीवाल सीहोर, निकुंज पालीवाल दुपाड़ा शाजापुर, लखन पालीवाल कचनारिया, विद्याप्रसाद पालीवाल सारंगी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। चुनाव अधिकारी के रूप में सर्वश्री मुकेश पालीवाल उपध्याक्ष, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ के सह चुनाव अधिकारी श्री सुनील पालीवाल एवं प्रभारी श्री प्रमोद पालीवाल की मौजूदगी में बैठक ओर चुनाव की प्रकिया संपन्न हुई। इस अवसर पर पालीवाल न्यास उज्जैन अध्यक्ष श्री दुर्गा भाई पालीवाल कानड़ भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश से स्वजातीय बंधु एवं मातृशक्ति भी मौजूद रही। पालीवाल समाज सचिव श्री मोहन पालीवाल सीहोर ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी। समस्त पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...