एप डाउनलोड करें

शिवना ने किया पशुपतिनाथ का अभिषेक, दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की मिट्‌टी बही, 24 ट्रेन डायवर्ट, धार में 11.50 इंच से ज्यादा बारिश

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 17 Sep 2023 11:20 AM
विज्ञापन
शिवना ने किया पशुपतिनाथ का अभिषेक, दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की मिट्‌टी बही, 24 ट्रेन डायवर्ट, धार में 11.50 इंच से ज्यादा बारिश
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश. बंगाल की खाड़ी से उठे स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने मध्यप्रदेश के 13 जिलों को सूखे (औसत से कम बारिश) से बाहर निकाल दिया है। 6 जिले- भोपाल, अलीराजपुर, नीमच, शाजापुर, दमोह, सिंगरौली रेड जोन से बाहर आने के मुहाने पर हैं। आज इन जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकता है।

बीते तीन दिन में हुई भारी बारिश की वजह से प्रदेश में नर्मदा, शिप्रा, चंबल, कालीसिंध समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। बरगी, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर बांध के गेट खोलकर शनिवार को पानी छोड़ा गया है। इंदौर और उज्जैन में ऐसे हालात बने कि पानी में घिरे लोगों को बोट से रेस्क्यू करना पड़ा।

आज 21 जिलों में बारिश का अनुमान है। इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और धार में बारिश का रेड अलर्ट है। मंदसौर में इस सीजन में पहली बार शिवना नदी ने भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया। शनिवार रात नदी का पानी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। भगवान के चारों मुख डूब गए। रविवार सुबह पानी उतरने के बाद साफ-सफाई कर आरती की गई। 24 घंटे में धार में रिकॉर्ड 11.86 इंच बारिश हुई।

रतलाम मंडल के पंच पिपलिया और अमरगढ़ के बीच रेल ट्रैक की मिट्‌टी बह गई। दिल्ली - मुंबई का अप रेल ट्रैक प्रभावित हुआ है। 24 ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। 4 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 7 ट्रेन निरस्त करना पड़ी हैं। शनिवार को इसी ट्रैक पर 3 किलोमीटर दूर लैंडस्लाइड से पत्थर आ गिरे थे।

देखे निरस्त ट्रेंनों की लिस्ट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next