शहडोल : सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह एवं उसकी पत्नी की बंद कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कमरा का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर डीएसपी सोनाली गुप्ता सहित कोतवाली टीआई मौके पर हैं मौजूद, मामला पुलिस लाइन वार्ड नंबर 12 का बताया जा रहा हैं. पुलिस जांच में जूट गई हैं. अभी वास्तविक कारणों का पता नहीं चला. पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद. सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया. मामले में जिम्मेदार अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. आशंका है कि घरेलू कलह को लेकर वारदात हुई है. बता दें कि शनिवार सुबह पनवार थाना हीरासिंह रीवा से चलकर दोपहर 3 बजे शहडोल पुलिस लाइन से लगे आवास पहुंचे थे. वारदात के समय बेटी टीवी देख रही थी, जबकि बेटा टयूशन गया था वहीं पत्नी कमरे में थी. उसने सर्विस रिवाॅल्वर पहले पत्नी की ओर तानकर गोली मार दी.