एप डाउनलोड करें

सालो तक जिस लापता पत्नी को खोजता रहा उसे प्रेमी के साथ देख पति के होश उड़े!!

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Sep 2021 12:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक शख्स बीते सात साल से अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलाश रहा था. जब पत्नी उसे मिली तो शख्स हैरान रह गया. क्योंकि लापता हुई पत्नी ने चार बच्चों के पिता, जो उसका प्रेमी था, उससे शादी रचा ली और वृंदावन में रह रही थी. पुलिस ने प्रेमी के कॉल डिटेल से गुमशुदा पत्नी को ढूंढ निकाला, लेकिन अब पत्नी अपने पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी है. ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाले  जितेन्द्र सिंह कुशवाह शादी 15 साल पहले मुरैना जिले के सबलगढ़ निवासी सुधा जादौन के साथ हुई थी. शादी के बाद सुधा की जिद के चलते जितेंद्र उसके साथ सबलगढ़ में ही सुनील जादौन के मकान में किराए से रहते थे. शादी के दो साल के अंदर ही सुधा ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. कुछ साल बाद जितेंद्र सुधा को लेकर ग्वालियर के हजीरा इलाके में ही रहने लगा. इसी बीच जितेंद्र को राजस्थान के जयपुर में एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई तो जितेंद्र अपनी पत्नि सुधा औऱ दोनों बच्चों को ग्वालियर के किराए के मकान में छोड़कर नौकरी करने जयपुर चला गया.

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस 

साल 2014 के मार्च महीने में एक रात सुधा अपनी 7 साल की बेटी और 6 साल के बेटे के साथ ग्वालियर से लापता हो गई. मकान मालिक ने जितेंद्र को पत्नि सुधा के अचानक गायब होने की जानकारी दी. जितेंद्र जयपुर से ग्वालियर आ गया, जहां उसने ग्वालियर से लेकर सबलगढ तक सुधा की खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

ग्वालियर में ऑपरेशन मुस्कान चला तो गुमशुदा महिलाओं की फाइलें भी खुलीं. ग्वालियर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की तो 2014 में सुधा के परिजनों ने सबलगढ़ के पुराने मकान मालिक सुनील जादौन पर शक जताया था. लिहाजा फाइल नए सिरे से खुली तो सुनील पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी. सुनील की मोबाइल लोकेशन महीने में दस से 15 दिन उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मिलती थी. पुलिस की टीम ने वृंदावन में खोजबीन की तो सुधा का पता चल गया.  पुलिस का सामना होने पर सुधा अपने पति के पास लौटने से साफ इंकार कर दिया. सुधा ने बताया कि पति जितेंद्र उसके चरित्र पर शंका करता था, इसलिए उसने सुनील जादौन के साथ शादी कर वृंदावन में अपनी नई गृहस्थी बसा ली.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next