एप डाउनलोड करें

संस्कारधानी जबलपुर : श्री सनातन धर्म महासभा की प्रथम बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश Published by: indore meri pehchan Updated Tue, 23 Jul 2024 01:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर. 22 जुलाई 2024 को जन्माष्टमी शोभा यात्रा की प्रथम बैठक श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. संस्कारधानी में श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में 1980 से निकाली जा रही, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की परम्परागत विशाल शोभायात्रा इस वर्ष भी सोमवार 26 अगस्त 2024 को निकाली जाएगी. 

शोभा यात्रा इस वर्ष और भी विशाल भव्य और आकर्षक हो, इसके लिए तैयारियों प्रारंभ करने हेतु आवश्यक प्रथम बैठक संरक्षक और प्रेरणाश्रोत पूज्य श्रीनृसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज के संरक्षण और सानिध्य में आज सोमवार 22 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे श्री नृसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में आहूत की गई थी. 

महासभा के समस्त पदाधिकारियों, आजीवन सदस्यों सहयोगी मंदिरों के सदस्यों, भक्ति एवं समाजसेवी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही. सभी ने समय पर पहुंच कर अपने-अपने विचार प्रकट किया. बैठक मे पधारकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को भव्य बनाने संकल्प लिया.

!! श्री सनातन धर्म महासभा, श्रीनृसिंह मंदिर गीताधाम परिवार !!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next