एप डाउनलोड करें

लुटेरी दुल्हन का मामला : दूल्हा बारात के साथ सीधे थाने पहुंचा

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 11 Jun 2022 06:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बड़वानी : (सचिन राठौर...) बारात के साथ सीधे थाने पर पहुंचा दूल्हा, माजरा देखकर पुलिसकर्मी भी हुए हैरान, आज होने वाली शादी के दौरान जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो दुल्हन और उसके घर वाले हो चुके थे रफूचक्कर, दूल्हे ने थाने आकर बताया पूरा माजरा, शादी के नाम पर दिए थे 1 लाख, पुलिस मान रही लुटेरी दुल्हन का मामला, पुलिस जुटी जांच में, इस दौरान दूल्हे को थाने पर जिसने भी देखा हो गया हैरान.

बड़वानी. बड़वानी जिले के राजपुर थाने पर गले में हार और सज धज के दूल्हे का रूप धारण कर पुलिस थाने पर खड़े इस शख्स को देखकर हर कोई हैरान हो गया जिसने भी इसे देखा माजरा समझने की कोशिश करने लगा। पुलिस भी हैरान थी कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाने की जगह थाने क्यों पहुंच गया।

दरअसल इस युवक का नाम भरत है और यह धार जिले के धरमपुरी का रहने वाला है। इसकी शादी सामाजिक रीति रिवाज से आज राजपुर निवासी माया रमेश के साथ होना थी। शादी के लिए बकायदा दूल्हे और उसके परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज से दुल्हन और उसके घर वालों को 1 लाख रुपये भी दिए थे लेकिन जब आज धर्मपुरी से बारात राजपुर आई तो दुल्हन और उसके घर वाले रफूचक्कर हो चुके थे।

अपने साथ इतना बड़ा धोखा होता देख दूल्हे वाले हैरान हो गए और आनन-फानन में दूल्हे का रूप धारण करें ही दूल्हा अपने परिजनों के साथ राजपुर थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया मामला लुटेरी दुल्हन का प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next