पालीवाल वाणी के लिए जगदीश राठौर की रिपोर्ट
जावरा । भारतीय जीवन बीमा निगम से संबंधित देशभर के 35 करोड़ पालिसी धारक एवं 15 लाख अभिकरताओं के हित संरक्षण हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम के तीनों संगठनों के आह्वान पर देशभर में आज 23 मार्च 2021 मंगलवार को देशव्यापी विश्राम दिवस आंदोलन किया जाएगा । लियाफी के डिविजनल काउंसिल वाइस प्रेसिडेंट अमित चौधरी भगवती लाल पाटीदार, शोभाराम पाटीदार के नेतृत्व में वरिष्ठ अभिकर्ता ओपी मालपानी, विपिन चौरडिया, सतीश उपाध्याय, जगदीश राठौर पत्रकार, महेंद्र जैन, मदनलाल सोलंकी, सत्यनारायण कुमावत, जगदीश राठौर (उपलाई वाले) बालूदास बैरागी, भैरोसिंह सोलंकी, जगदीश कपासिया, अंकुर कुरेकर एवं अकबर ने सोमवार को जावरा शाखा के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर 23 मार्च मंगलवार को राष्ट्रव्यापी विश्राम दिवस मनाने का आह्वान किया।