एप डाउनलोड करें

आराध्य देव का नाम जप से कष्टों का निवारण : स्वामी नरसिंह दास

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 Jul 2023 02:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नरसिंह मंदिर गीता धाम ग्वारीघाट में पुरूषोत्तम श्रावण महोत्सव

जबलपुर :

  • राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया आराध्य देव के प्रति समर्पित रहना चाहिए, भगवान शिव मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लीला पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण के स्वरूप दर्शन करने साक्षात पराम्बा के साथ धरा धाम में आकर लीला दर्शन कर निरंतर भगवन नाम जप करते हैं।

हर साधक को आराध्य देव के नाम जप करते हुए आराधना करनी चाहिए, पुरूषोत्तम मास का पूर्ण फल प्राप्त होता है, श्रावण पुरूषोत्तम मास में सभी कष्टों को दूर करने के लिए  शिव हरि उपास्य है उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में पुरूषोत्तम श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित पारदेश्वर महादेव शंभो की षोणषोपचार पूजन, 108 शिवनामार्चन, रूद्राभिषेक में कहे।

श्रावण महोत्सव रूद्राभिषेक पूजन अर्चन आरती  दीपक आभा साहू, राजेन्द्र प्यासी, आचार्य रामफल शास्त्री, कामता शास्त्री, एस बी मिश्रा, चन्द्रप्रकाश महाराज, रामजी, लालमणि मिश्रा प्रियांशु, हिमांशु, संदीप, सुनील, प्रवीन चतुर्वेदी, अमित शास्त्री सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल‌ व श्रृध्दालु जन उपस्थित रहे।

आज श्रावण पुरूषोत्तम मास के अवसर पर विशेष अनुष्ठान प्रात काल 9 बजे से नरसिंह मंदिर सायं काल 5 बजे से गीता धाम में  प्रतिदिन आयोजित हो रहे है , आप सभी श्रृध्दालु जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह श्री सनातन धर्म महासभा, नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त परिवार ने किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next