धार । मध्यप्रदेश के धार शहर के निकट ग्राम बिजुर के जागेश्वर शिव मंदिर पास में इन दिनों सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, कथा आरंभ के पूर्व नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यहां भागवत ज्ञाता पंडित जितेंद्र पाठक भक्तों को सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा के पहले दिन सोमवार को व्यासपीठ का पूजन करके समस्त गांववासियों द्वारा बैंड बाजे एवं भगवान कृष्ण के भजन के साथ गांव की मातृशक्ति द्वारा लाल वस्त्र धारण और सिर पर कलश लेकर गांव में भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह का बिजुर गांव के विभिन्न मार्गों ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भागवत कथा वाचक पं जितेंद्र पाठक भागवत आचार्य पाल काँकरिया वाले की मधुर वाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराया जा रहा है। कथा के पहले दिन कथावाचक श्री पाठक ने भक्तों को कथा के माध्यम से धर्म के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा की धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए भगवत प्रेमियों के बीच सत्संग जरूरी हैं। आचार्य ने कहा कि भागवत कथा की कथाएं अनंत है। जिसके सुनने के लिए हमारा जीवन भी कम पड़ जाएगा। इस मौके आसपास के गांव के भक्तगण काफी संख्या में पधारे वही बिजुर नगर वासियों ने सभी श्रद्धालुओं से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406