देवास : (जगदीश राठौर...) कोरोना की तीसरी लहर एवं नए ओमिक्रोन वेरियंट की दस्तक के बीच प्रेस क्लब देवास ने गुरूवार शाम 4 बजे बचाव के लिये जागरूकता कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, सीएमएचओ एमपी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मॉ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण के उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, जगदीश सेन, कार्यकारिणी सदस्य खुमानसिंह बैस, मनोनीत सह सचिव खुबचन्द मनवानी ने किया. कलेक्टर श्री शुक्ला ने ओमिक्रोन वायरस के बारे में विश्व समुदाय की राय एवं जानकारी को साझा करते, संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के साथ सतर्कता, सावधानी के लिये गाईडलाईन के पालन एवं सभी से सहयोग की अपेक्षा की. सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं आक्सीजन की तैयारियों की जानकारी दी. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण एवं वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए जनहित में प्रेस की भूमिका एवं सकारात्मक कार्यो की सराहना की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन मौजूद रहे.