ऑनलाइन गेमिंग की वजह से हर रोज़ नए-नए हादसे और अपराध हो रहे हैं। इसका शिकार सबसे ज़्यादा बच्चे और युवा होते हैं। यही गेम अब लोगों को अपराध की दुनिया में भी क़दम रखने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के भिंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। भिंड में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने फ्री फायर गेम की आईडी खरीदने के लिए एक महिला टीचर के परिवार वालों से आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली। घबराए हुए टीचर के परिवार ने इस बात की शिकायत दबोह थाने में की। दबोह थाना पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए फिरौती मांगने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला टीचर आरती दुबे के पति को रविवार के दिन एक लड़का चिट्ठी देकर गया। इस चिट्ठी में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। चिट्ठी में धमकी भी लिखी थी कि इस मोबाइल नंबर पर तुरंत संपर्क करें नहीं तो परिवार के किसी एक सदस्य की हत्या कर दी जाएगी। घबराए हुए परिवार ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ लेकिन मोबाइल से धमकी भरे मैसेज आना शुरू हो गए।
इसके बाद सोमवार को उसी मोबाइल से एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर परिवार के किसी एक सदस्य की हत्या करने की धमकी भी दी। घबराए हुए टीचर के परिवार ने इस बात की शिकायत दबोह थाने में की। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता लगा कि यह मोबाइल नंबर अमहा गांव के सुरेंद्र कुशवाहा का है। पुलिस ने तुरंत सुरेंद्र कुशवाहा को पकड़ा तो मालूम हुआ कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है।