राजगढ़ : मुस्लिम युवकों ने राजगढ़ में एक बार फिर से दलित की बारात में जमकर पथराव किया. देर रात मंगलवार को कुछ मुस्लिम युवकों ने जीरापुर माताजी मोहल्ले में बारातियों पर हमला बोल दिया. और बैंड और ढोल बजाने पर वे इतने आक्रोशित हुए कि बारातियों से जमकर मारपीट कर ईंट-पत्थर बरसाए.
हमले में बाराती पक्ष के चार लोग घायल हो गए. इनमें एक पांच साल की बच्ची को गंभीर चोट आने पर उज्जैन रेफर किया गया हैं. घटना की सूचना मिलते ही जीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रही हैं.
थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि मंगलवार को मदन मालवीय की बेटी अंजू की शादी थी. सुसनेर के रहने वाले लक्की पिता सुरेश चौहान बारात लेकर जीरापुर पहुंचे थे. रात 11ः 30 बजे के करीब बारात निकल रही थी, तभी ढोल बजाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के 20 से 25 लोगों ने बारातियों और ढोल वाले के साथ जमकर मारपीट की. हमले में बाराती पक्ष के चार लोग घायल हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में मस्जिद के सामने ढोल बजाने को लेकर विवाद होना पता चला हैं.