एप डाउनलोड करें

mp news : सामूहिक विवाह सम्मेलन में बांटे गए कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट : बवाल मच गया

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 31 May 2023 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झाबुआ :

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए विवाह सम्मलेन में दुल्हनों को दी गई मेकअप किट के अंदर कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट मिली हैं. जिसके बाद अब बवाल मच गया है. दरअसल जिले के थांदला के दशहरा मैदान में सोमवार को 296 जोड़े एक साथ विवाह के बंधन में बंध गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ये योजना आम जनता के बीच में बहुत फेमस है, लेकिन अधिकारियों के कारण ये योजना बदनाम होती दिख रही है.

विवाह समारोह के दौरान अधिकारियों ने दुल्हनों को मेकअप किट बांटी. इस मेकअप किट के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट रखकर दिए गए हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खुद वर्चुअल जुड़कर परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं और आर्शीवाद दिया था.

ऐसा पहली बार हुआ है कि दुल्हनों को बांटी गई मेकअप किट में कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट रखकर बांटी गई है. हैरत की बात है कि सजने संवरने के सामान में टेबलेट और कंडोम किसने रखी. वहीं जब इस मामले में अधिकारियों से जानना चाहा तो उन्होंने सफाई दी कि यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है.

मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन के दौरान ऐसी अजीबो गरीब गलती कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले विवाह के दौरान दुल्हनों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था. दरअसल इससे पहले अप्रैल में डिंडोरी में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में शादी से पहले 219 दुल्हनों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश में बवाल मच गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next