भोपाल. MP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है. जिसके अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से होंगी. जो कि 10 मार्च तक चलेंगी. वही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया था कि 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी. जिसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.
इसके अलावा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में भी कटौती की है. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार सिलेबस में 30 फ़ीसदी की कटौती की गई है. बोर्ड ने परीक्षा का ब्लूप्रिंट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.