एप डाउनलोड करें

मां भगवती पर्वत को हरियाली के आंचल से सजाएंगे : अर्चना चिटनिस

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 30 Jun 2024 09:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बुरहानपुर. पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग स्थित भगवती माता मंदिर परिसर एवं पहाड़ी पर समाजसेवियों एवं वन विभाग के अमले के साथ निरीक्षण कर वन विभाग को कहा कि यहां विस्तृत योजना बनाकर इस क्षेत्र को सुंदर उपवनसा रमणीय बनाए।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान पौधारोपण कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित कर सकते हैं। साथ ही यहां वृहद रूप से पौधारोपण कर इसकी देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और मां भवगती पर्वत को हरियाली के आंचल से सजाएंगे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। हम केवल पौधे लगाने नहीं वरन् इन पौधों को वृक्ष स्वरूप दिलाने हेतु यह संकल्प भी ले। हम इस स्थान का सौंदर्यीकरण करते हुए अपनी भावी पीढ़ी को वृक्ष देंगे। वृक्ष हमें मिट्टी, वायु और जल देते है, हर सांस के लिए प्राण वायु देकर हमें जीवन की सांसें देकर दिर्घायु देते है। उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के लिए पौधे को वृक्ष स्वरूप में लाकर अपना कर्तव्य पूर्ण करेंगे।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पौधों में मिट्टी लगाना, उनकी सिंचाई व्यवस्था, पौधें की दूरी और पौधों की प्रजाति अनुरूप उनके कम्पार्टमेंट में व्यवस्थित उपचार सहित मट्कों में पानी भरकर मटका पद्धति से लगाए जाने वाले  पौधों को सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने साथियों सहित वन कर्मियों और जनप्रतिनिधियों संग अपने प्रकृति प्रेम को पौधा रोपण से पेड़ बनने तक सेवा कार्य को अंजाम दिया जाना चाहिए।

ज्ञात हो कि श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा विगत 16 वर्षों से पौधे लगाने और हरियाली हेतु उजड़े हुए पर्वतों को हरा-भरा बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2008 ग्राम झांझर में विशाल पौधारोपण कर घना जंगल बना दिया। ऐसे ही धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरीदेवी मंदिर परिसर की पहाड़ी पर आज करीब 8 हजार वृक्ष लहरा रहे है। वहीं शनवारा से लालबाग तक रेलवे फीडर मार्ग के मध्य, कुंडी भंडारा स्थित सतपुड़ा के पर्वत तथा मां रेणुका माता मार्ग से कलेक्टर कार्यालय तक समेत अनेकों ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों, कॉलोनियों के बगीचों सहित विभिन्न स्थानों पर वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जाता रहा है।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, किमत सेठ, रूद्रेश्वर एंडोले, राजेन्द्र यादव, अजय गोटे, अनिल गोलांदे, कैलाश हर्ने, सुनिल बिसे, राजू भावसार एवं जगदीश सोनवणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next