जबलपुर : राष्ट्रीय हिंदू संगठन के द्वारा तिलवारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पहलवान को सूचना मिली थी कि तिलवारा घाट के प्राचीन पुल पर अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं, जिस पर हम सभी हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती हैं.
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह ने थाना प्रभारी को ज्ञापन प्रेषित कर इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर संगठन के समस्त अधिकारी आज 26 फरवरी 2024 को थाने पहुंचकर संगठन मंत्री राजेश भगत ने थाना प्रभारी से रात्रि गश्त के लिए पहल की ताकि जो रात में पुल पर जो शराबी, गंजेडी नशा कर पवित्र स्थान की मर्यादा को धूमिल कर रहे है. उसे तुरंत रोक लग सके.
वहां दिन में घंटो लड़के लड़कियां प्राचीन पुल पर गलत मुद्रा पर बैठे रहते है तथा सेल्फी के चक्कर में कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी है. इन सभी कृत्यों पर रोक लगे इसके लिए आज राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में सर्वश्री दिलीप सिंह, अनिल पहलवान, राजेश भगत, ललित पटेल, संजय भाटिया, राजीव राय, विजय नायर, किशोरी सिंह लोधी, रामसिंह लोधी, राजकुंवर जी एवं महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती प्रिंसी समैया, सुश्री दीपमाला बमनेला एवं समस्त कार्यकर्ता की मौजूदगी रही.