एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश: पत्नी को काटने दौड़ रहे कुत्तों को शख्स ने मारे पत्थर तो भड़क गया Dog Lover कपल, बीच सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Thu, 12 Dec 2024 12:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP News: मध्य प्रदेश के(Bhopal) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां काटने को दौड़ रहे कुत्तों (Dog Attack) को जब बचने के लिए शख्स ने पत्थर मारे तो वहां मौजूद डॉग लवर कपल ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर असलियत में गलती किसकी है।

पत्थरों को उठाकर कुत्तों पर फेंकना शुरू किया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ जा रहा है। तभी 3-4 की संख्या में कुत्ते उन्हें घेर लेते हैं। उन कुत्तों में से दो पालतू और दो आवारा कुत्ते लग रहे हैं। वे उसे और उसकी पत्नी को काटने की कोशिश करते हैं। ऐसे में बचने के लिए शख्स अपना दो-पहिया वाहन रोककर उतरा है और सड़क के किनारे रहे पत्थरों को उठाकर कुत्तों पर फेंकना शुरू कर देता है। जबकि पत्नी वहीं स्कूटी के पास खड़ी रहती है।

वीडियो में दिख रहा है कि पत्थर मारने से कुत्ते भागने लगते हैं। हालांकि, तभी पालतू कुत्तों का मालिक रहा कपल आ जाता है और वो कुत्तों पर पत्थर फेंक रहे शख्स को पीटना शुरू कर देता है। पहले महिला शख्स को थप्पड़ जड़ती है फिर उसके साथ रहा आदमी शख्स से भिड़ जाता है और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर देता है। इस बीच उनके पालतू कुत्ते भी आ जाते हैं और शख्स को काटना शुरू कर देते हैं।

मारपीट के दौरान डरी-सहमी दिखी पत्नी

इस बीच पीड़ित शख्स की पत्नी इधर-उधर भागते दिखती है। देखकर ऐसा लगता है मानों उसे समझ ही नहीं आ रहा हो कि वो आखिर करे तो करे क्या। वो पति को मार खाने से बचाए या खुद को कुत्तों से बचाए। हालांकि, कुछ देर चली मारपीट के बाद एक अन्य शख्स आता है और पालतू कुत्तों को उनके पट्टों से पकड़ लेता है। फिर मारपीट भी बंद हो जाती है और पीड़ित स्कूटी लेकर पत्नी के साथ चला जाता है।

वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स ये कह रहे हैं कि Dog Lover कपल पर कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि, अन्य का ये कहना है कि कुत्तों पर इस तरह पत्थर फेंकना सही नहीं है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next