MP Wheat Procurement: एमपी में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन का काम शुरू होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने से पंजीयन कराने का काम शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च तक चलेगी। इसके लिए भोपाल के 169 लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा दी गई है इसके अलावा किसान अपने मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन सुविधा केंद्रों पर शुल्क 50 रुपए देना होगा।
राज्य सरकार ने एमपी में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी (MP Wheat Procurement) के लिए पंजीयन का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए किसानों को सशुल्क के माध्यम से पंजीयन कराने की सुविधा के अलावा निशुल्क पंजीयन कराने की सुविधा भी दी है। 1 मार्च तक सुबह 7 से रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके तहत किसान निशुल्क स्वयं अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समिति, महिला स्व. सहायता समूह, एफपीओए, एफपीसी केंद्रों पर निःशुल्क पंजीयन हो सकता है।