एप डाउनलोड करें

किसानो के लिए जरुरी खबर : ध्यान दें!, गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन शुरु, इस तारीख से पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Tue, 06 Feb 2024 12:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP Wheat Procurement: एमपी में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं के उपार्जन का काम शुरू होगा। इसको लेकर राज्‍य सरकार ने से पंजीयन कराने का काम शुरू कर दिया है। रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च तक चलेगी। इसके लिए भोपाल के 169 लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा दी गई है इसके अलावा किसान अपने मोबाइल पर भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। इन सुविधा केंद्रों पर शुल्‍क 50 रुपए देना होगा।

   इन शर्तों के आधार पर पंजीयन

  • वन पट्टाधारी किसानों, बटाईदार और सिकमी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति महिला स्‍व. सहायता समूह, एफपीसी केंद्रों और एफपीओए केंद्रों पर होंगे।
  • भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम एक ही होने की स्थिति में ही किसान का पंजीयन हो सकेगा।
  • विसंगति होने की स्थि‍ति में किसान को पंजीयन का सत्‍यापन तहसील कार्यालय में जाकर कराना होगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन आधार नंबर पर लिंब मोबाइल नंबर पर प्राप्‍त ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्‍यम  से होगा। इसी नंबर से पंजीयन के दौरान वेरिफिकेशन होगा।
  • वे किसान अलग-अलग पंजीयन करा सकेंगे उनके परिवार में जिन सदस्‍यों के नाम भूमि होगी।
  • जिस जिले में किसान की भूमि उसी जिले में होगा पंजीयन
  • अलग-अलग तहसीलों, जिलों में भूमि होने पर भी एक ही केंद्र पर पंजीयन होगा।

    इन जगहों पर निशुल्‍क कराएं पंजीयन

राज्‍य सरकार ने एमपी में किसानों से  समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी (MP Wheat Procurement) के लिए पंजीयन का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए किसानों को सशुल्‍क के माध्‍यम से पंजीयन कराने की सुविधा के अलावा निशुल्‍क पंजीयन कराने की सुविधा भी दी है। 1 मार्च तक सुबह 7 से रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके तहत किसान निशुल्‍क स्‍वयं अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समिति, महिला स्व. सहायता समूह, एफपीओए, एफपीसी केंद्रों पर निःशुल्क पंजीयन हो सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next