जबलपुर :
पंजाबी महासंघ जबलपुर के अध्यक्ष इंद्र मोहन भाटिया की अध्यक्षता में होटल दत्त रेजिडेंसी में गरबा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पंजाबी समाज के प्रथम बार गरबा कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े उत्साह के साथ सभी महिलाओं ने गरबा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया है.
समाज के राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष एवं पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया पंजाबी समाज में सभी एकत्रित होकर कार्यक्रम को बहुत ही भव्यता प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाते हैं.
हमारे पिछले भी हर कार्यक्रम बहुत ही शानदार हुए है. जिसमें चार बंपर प्राइस रखे थे और अन्य प्राइसों का भी वितरण हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन भाटिया, अंकित ग्रोवर, रिंकू विज, योगेश सहनी, राकेश महाजन, जसपाल कहेर, जोगेश भाटिया, संजय भाटिया, मनोज नारंग, प्रवेश खेड़ा, अतुल अरोरा, दीपक लाला, धीरज सबरवाल, दीपक भाटिया, प्रकाश भाटिया, संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रवीण गुलाटी, योगिता विज, नीता चावला, नीता नारंग, रोशनी नारंग, एकता नैयर, गीतिका भाटिया, रितिका भाटिया, अंजल वीजे. शैली अरोड़ा, बबीता महाजन, नम्रता भाटिया, सारिका भाटिया एवं अन्य मातृशक्ति मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाया. आयोजक ने सभी के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया.