एप डाउनलोड करें

शामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Nov 2022 12:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शामगढ़ : दीपावली के बाद एकम से लेकर नवमी तक गौ नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें आठवें दिन गोपाष्टमी अर्थात भगवान श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन से गाय के बछड़े को चढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया था, इसीलिए मां यशोदा ने इसे गोपाष्टमी का नाम देकर उत्सव दिवस के रुप में मनाया गया.

इसी तारतम्य में शामगढ़ नगर की सेवाभावी गौशाला श्री केशव माधव गौशाला मकदावन रोड शामगढ़ पर संध्या के समय गौ माता का विशेष पूजन करके उनकी परिक्रमा कर उन्हें  गुड़, खल, एवं फल का विशेष भोग लगाकर गौ माता की महाआरती करके इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया.

इस शुभ अवसर पर शामगढ़ नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ केशव माधव गौशाला के संरक्षक पंडित विक्रम पुरोहित सुदामा, अध्यक्ष दिनेश जी दामु भाई काला, गौशाला के सचिव जगदीश वेद "महान", कोषाध्यक्ष राहुल जोशी आदि मौजूद रहे. उक्त जानकारी पंडित विक्रम पुरोहित सुदामा ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next