जितेन्द्र वाणी
अलीराजपुर : सोंडवा विकासखंड के छकना की माल के युवा का वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर चयन हुआ है. युवा राधेश ठकराला के चयन पर उनके गांव में जहां खुशियां मनाई गई.
वही राधेश ठकराला के डिप्टी रेंजर बनने पर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय पर मिठाई खिलाकर राधेस को बधाई दी और कहां की उन्हें वन विभाग में सेवा का मौका मिला है. वह मन लगाकर विभागीय कार्य करें और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बने. ताकि इस क्षेत्र के अन्य युवा भी वन विभाग सहित अन्य विभागीय सेवाओं में सफलता हासिल कर क्षेत्र व घर परिवार का नाम रोशन करें.
ज्ञात हो की युवक का एक भाई जर्मनी में इंजीनियर है, जबकि युवक का लालन-पालन गरीब किसान परिवार में हुआ है. इस दौरान जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान, पूर्व सरपंच राकेश सोलंकी, युवा नेता दिलीप चौहान सहित अन्य जन उपस्थित थे.