एप डाउनलोड करें

Indore News : फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोचिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भी इंदौर पुलिस की क्लास में सीखीं

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 21 Feb 2024 09:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोचिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भी इंदौर पुलिस की क्लास में सीखीं, वर्चुअल वर्ल्ड की सुरक्षा हेतु ध्यान रखने वाली सावधानियां।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 21.02.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने  पुलिस टीम के साथ फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोचिंग इंस्टीट्यूट, भंवरकुआं इंदौर में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

सायबर अवेयरनेस के तहत फिजिक्स वाला विद्यापीठ कोचिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी  205 वीं कार्यशाला में करीब 400 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया द्वारा की जाने वाली साइबर बुलिंग, फिशिंग आदि साइबर अपराधों की जानकारी दी। 

उन्होंने सभी से कहा कि आप तो इस टेक्नोलॉजी की दुनिया से रोज रूबरू हो रहे हो और इस नई तकनीकी दुनिया को और आगे ले जाने वाले हैं, आने वाले समय में और नई-नई तकनीके देखने को मिलेगी, तो हमें और नई चुनौतियां भी मिलेगी और उसका सामना हम जब ही कर सकते हैं जब हम सतर्क और जागरूक होंगे। 

इंदौर पुलिस की टीम के उनि शिवम ठक्कर और सउनि गयेन्द्र यादव ने भी सायबर पाठशाला के तहत स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी।  

पुलिस अधिकारियों ने सभी को कहा कि हम देख ही रहे है कि आजकल ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटल रूप में ऑनलाइन कर रहे हैं, जिसमें जरा सी गलती होने पर साइबर फ्रॉड होने की संभावना रहती है।

इसलिए यह जरूरी हो गया हैं कि हम जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें । 

इस अवसर पर स्टूडेंट्स सहित संस्थान के स्टाफ ने भी साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस के इस अभियान की तारीफ की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next