एप डाउनलोड करें

हिंदू महासभा के जिला महामंत्री और उनके भाई की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Mar 2023 02:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुरैना : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना में हिंदू महासभा नेता (Hindu Mahasabha Leader) और उसके भाई की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना होली के दिन करीब दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है, जब ये दोनों डूब गए थे. जानकारी के मुताबिक हिंदू महासभा ग्वालियर के जिला महामंत्री मोहन बघेल (District General Secretary Mohan Baghel) अपने बड़े भाई बाबू सिंह बघेल (Babu Singh Baghel) और बाइक चालक पंचम सिंह बघेल के साथ जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ है.

ग्वालियर हिंदू महासभा के जिला महामंत्री माेहन सिंह बघेल उम्र 60 वर्ष, अपने छोटे भाई बाबू सिंह बघेल उम्र 55 साल और भांजे पंचम सिंह उर्फ कल्लू बघेल उम्र 32 साल, निवासी उत्तमपुरा देवगढ़ के साथ बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब सुंदरपुर गांव में भात देने जा रहे थे। पंचम सिंह बाइक चला रहा था और अधिक रफ्तार में बाइक होने के कारण शाला चौकी के अंधे मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक सहित तीनों लोग चंबल नहर में जा गिरे। बताया गया है, नहर किनारे खेत पर काम कर रहे एक किसान की नजर, नहर में गिरे बाइक सवारों पर पड़ी। उक्त किसान ने नहर में कूदकर पंचम सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके मामा मोहन सिंह बघेल व बाबू सिंह बघेल पानी में बहे चले गए।

बता दें कि बाइक चालक पंचम सिंह को गोताखोरों ने घायल अवस्था में नहर के बाहर पाया था. जबकि आज एसडीआरएफ दल ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से मोहन और बाबू सिंह को बाहर निकाला है. दोनों के शव नहर की तलहटी में मिले हैं. दोनों शवों को जौरा हॉस्पिटल में लाया जा रहा है.जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि घायल पंचम सिंह ने जैसे-तैसे तैर के नहर से बाहर आए औऱ फिर इस घटना की सूचना परिजनों को दी थी. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया. सुबह गोताखोरों ने 8 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों भाईयों के शव बाहर निकले.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू महासभा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि संगठन जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल अपने बड़े भाई के साथ ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. उन्हें सबलगंढ पहुंचकर शादी में पहुंचना था. जब वो जौरा पहुंचे और उत्तमपुरा के पास नहर के किनारे से जा रहे थे. नहर में बारिश की वजह से तेज बहाव में पानी छोड़ा गया था. वहीं नहर के साइड से कीचड़ होने के कारण पगडंडी फिसलन भरी हुई थी. संभवत: तभी ये हादसा हुआ है.

फोटो सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next