एप डाउनलोड करें

देवास अपडेट : लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ाई, देवास लॉक

मध्य प्रदेश Published by: मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी Updated Sun, 11 Apr 2021 06:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवास : कलेक्टर एवं जिला दझडाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला देवास ने आदेश जारी किया. जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र में लागु लॉकडाउन (कोरोना कर्प्यू) की अवधि को दिनांक 19 अप्रैल 2021 लॉक डाउन की अवधि प्रात : 6 : 00 बजे तक बढाई गई. नगरीय क्षेत्र में सेमवार 12 अप्रैल से सुबह 6 : 00 बजे से 19 अप्रैल 2021 की प्रात : 6 : 00 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. समस्त नगरीय क्षेत्रा में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार. बड़ी...अब 19 अप्रैल तक होगा देवास में लॉक रहेगा...उक्त आदेशानुसार किरना दुकाने, सब्जी/फल-फ्रुट, आटा-चक्क्ी एवं दुध डेयरी शाम 6 : 00 बजे तक खुली रहेगी. जिले में ऊर्जावान कार्य में संलग्न समस्त कर्मचारी, परिवहनकर्ता, हम्माल, तुलावटी, वेयर हाउस, आदि सर्व संबंधित नियमिति कार्य करते रहेंगे. वे कृषक जिन्हें फल विक्रय का एसएमएस प्राप्त हुआ है, वे प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी..✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next