एप डाउनलोड करें

कुएं की सफाई करने उतरे 5 लोगों की मौत : गांव में छाया मातम

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Jun 2022 01:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बालाघाट : बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई के लिए उतरे पांच लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से सभी की मौत हुई है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया. घटना बिरसा थाना क्षेत्र के कुदान गांव की है. सभी कुएं में सफाई करने के लिए उतरे थे. पांच युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं एक बालाघाट रेफर किया गया है. 

पांच लोगों की हुई मौत

कुंदना के रहने वाले पुनीत पिता लेखराम खुरचंदे अपने भाइयों के साथ घर में कुएं की सफाई करने उतरे। जब बहुत देर तक कोई व्यक्ति बाहर नहीं आया तब ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर देखा तो सभी लोग अचेतन अवस्था में पड़े थे और पांच लोगों की मौत हो चुकी थी और एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही चीत्कार मच गई और गांव में मातम छा गया। इस दुखद हादसे में पुनीत खुरचंदे, पन्नू खुरचंदे, मन्नू खुरचंदे, तामेश्वर बिरसरे, तीजलाल मरकाम की मौत हो गई। पुनीत रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ थे। 5 मौतों की खबर मिलते ही बैहर विधानसभा के विधायक संजय उईके कलेक्टर डॉक्टर गिरिश कुमार मिश्रा (Collector Dr. Girish Kumar Mishra), एसडीएम तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने मृतकों को परिजनों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 

गैस रिसाव की आशंका

5 लोगों की मौत के बाद मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों की चीत्कार से यहां माहौल काफी गमगीन हो गया था। कहा जा रहा है कि कुएं की सफाई के लिए उतरे यह सभी लोग जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तब गांव के अन्य लोग कुएं में उतरे। जिसके बाद उन्हें इन पांच लोगों की लाश मिली थी। कुएं के अंदर किस गैस का रिसाव हुआ था। इसकी जांच अभी जारी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next