एप डाउनलोड करें

लव मैरिज से उसका भाई खुश नहीं था : लड़की के भाई ने गोलियां चलाई, मौत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Jun 2022 01:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमृतसरः अमृतसर के एक युवक पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लड़का अमृतपाल की 2 महीने पहले लव मैरिज हुई जिससे नाराज लड़की के भाई ने उस पर फायरिंग की। लड़का इस समय अमृतसर के के.डी. अस्पताल में भर्ती है डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और इलाज जारी है। लड़की किरन ने बयान दिया है कि उसकी लव मैरिज जिससे उसका भाई खुश नहीं था उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। वह ऑटो में फोन की किस्त जमा करवाने जंडियाला गए थे।  वापस आते समय उनका ऑटो वाला रुका सामने से लड़की का भाई और उसका दोस्त आए और 2 फायर करके भाग गए। लड़की ने यह बताया कि उसके भाई के पास पिस्टल गैर कानूनी है। लड़के परिवार वालो का कहना है जब वह दोनों कोर्ट मैरिज करके आए तो उन्होंने स्वीकार कर लिया था। शादी के कुछ बाद से ही लड़के मारने की धमकी मिल रही थी। उसकी फोटो पर कांटे मार कर व्हाट्सएप पर परिवार वालों और उसको भेजे रहे थे और जान से मारने की बार बार धमकी दे रहे थे। आज लड़की के भाई ने मौका देखकर वारदात तो अंजाम दे दिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next