मध्य प्रदेश । बढ़ते कोरोना के साथ लगातार बिगड़ती हुई परिस्थितियों मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे जिसमे कई बड़े फ़ैसले की आशंका है । आपको बता दे की 17 अप्रैल 2021 को मध्य प्रदेश में कुल 11,269 नए कोरोना मरीजों पुष्टि हुई। कल 66 मरीजों ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ा। बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। कई जिलों में 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया।
कोरोना से मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में हालात बेहद खराब है। शनिवार को इंदौर में कोरोना के 1656 नए मरीज मिले। वहीं भोपाल में 1669, जबलपुर में 798, ग्वालियर में 985, उज्जैन में 323, सागर में 324, रीवा 315, खरगोन में 59, रतलाम में 195, बैतूल में 255 और धार जिले में 170 नए मरीज मिले हैं।