एप डाउनलोड करें

राकोदा गांव में जाने को लेकर विवाद : ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 13 Jul 2021 12:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. रतलाम जिले पिपलोदा तहसील के ग्राम. राकोदा एवं अयाना के बीच रास्ते को लेकर विवाद होने के फलस्वरुप ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. फलस्वरूप जावरा एवं पिपलोदा का रास्ता 15 मिनट के लिए बंद हो गया. पिपलोदा तहसील के ग्राम. राकोदा के ग्रामीणों ने भंवर पिता मांगीलाल गायरी द्वारा करीब 100 किसानों के खेतों पर आने-जाने वाले 50 वर्ष से अधिक पुराने रास्ते को बंद करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. आज सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने तहसीलदार को आवेदन देकर कहा था कि भंवर गायरी ने रविवार की रात्रि में बंद कर दिया. जिससे करीब 100 किसानों को कृषि कार्य करने में बाधा आ रही है. जब तहसीलदार ने शाम तक ग्रामीणों की बात नहीं मानी तो आक्रोशित गोपाल, विनोद, दिनेश धनगर, समरथ, राकेश धनगर, रामलाल, नवीनदास, बद्रीलाल, देवीलाल, अशोक, सुभाष एवं रामलाल व अन्य ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम के बाद पिपलोदा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सीताराम एवं एस आर जगताप की समझाइश के बाद शाम 6 : 00 बजे चक्का जाम हुआ समाप्त. तहसीलदार श्रीमती किरण बरबड़े ने मीडिया से कहा कि ग्रामीणों को परंपरागत रास्ता मिलेगा. मामले में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next