जबलपुर. बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे वैभव यादव (विभु) उम्र 17 वर्ष ने गुरुवार को खुद को गोली मार ली. मौके से सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसमें आत्महत्या का कारण नहीं लिखा है. विभु ने सब अच्छा ही अच्छा लिखा है. इसलिए पुलिस भी समझ नहीं पा रही है कि जब सब अच्छा था तो फिर सुसाइड क्यों किया.
घटना के वक्त विधायक पिता संजय यादव 15 नवंबर को होने वाले जनजाति सम्मेलन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में शामिल होने गए थे. और मां भोपाल गयी थीं. वैभव का बड़ा भाई किसी काम से घर से बाहर निकला था इसी दौरान वैभव ने खुद को कमरे में बंद किया और अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
पुलिस के मुताबिक वैभव ने आत्महत्या के पहले करीब 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. हालांकि इस सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन अपने सुसाइड नोट में वैभव ने अपने माता पिता भाई और दोस्तों की तारीफ की है. इसके साथ ही वैभव ने खुद को गोली मारने से पहले अपने कुछ दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज भी भेजा था जिसमें लिखा था कि वह अपनी दोस्त के पास जा रहा है. तुम सब बहुत अच्छे दोस्त रहे.
विभु ने अपने पांच दोस्तों को टैक्स्ट मैसेज भेजे थे. उसमें उसने लिखा “तुम सब बहुत अच्छे हो अपना ख़्याल रखना. मैं जा रहा हूं", सुसाइड नोट में आगे लिखा “ मेरे मम्मी पापा और भाई सब अच्छे हैं. मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. मैं अब अपने दोस्त के पास आ रहा हूं.”
इस घटना के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. विभु सायकोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था. आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश जाने वाला था. लेकिन जिंदगी का ये सफर शुरू होने से पहले ही उसने खत्म कर दिया. उसकी मौत की खबर मिलते ही शोक की लहर फैल गयी. तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता विधायक संजय यादव को सांत्वना देने के लिए अस्पताल पहुंचे. पुलिस की टीम भी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस और एफएसएल की टीम विधायक निवास पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.