एप डाउनलोड करें

कांग्रेस विधायक और उसके ड्राइवर ने रेंजर व बीट गार्ड को पीटा, दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 17 Aug 2021 09:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश | बड़वानी की सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस MLA ग्यारसीलाल रावत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रिजर्व वन क्षेत्र में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। कार्रवाई करने पहुंचे रेंजर और बीट गार्ड के साथ MLA व ड्राइवर ने मारपीट कर दी। 

थाना वरला पुलिस के मुताबिक, वरला रेंजर इदेश अचाले और बीट गार्ड बद्रीलाल तड़ोले ने सोमवार शाम को आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरते देखा था। इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर सेंधवा वन डिपो ले जाया जा रहा था। इस दौरान सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत और ड्राइवर मुकेश डावर मौके पर आए। दोनों रेंजर और बीट गार्ड से गाली-गलौज करने लगे। लाठी लेकर रेंजर और बीट गार्ड को पीट दिया। इसके बाद रेंजर और बीट गार्ड जान बचाकर भागे और दूर खड़े हो गए।

MLA ग्यारसीलाल रावत ने ड्राइवर मुकेश डावर से कहा कि तुम ट्रैक्टर लेकर जाओ। इसके बाद वह ट्रैक्टर लेकर जाने लगा तो बीट गार्ड ने रोकने का प्रयास किया। मुकेश ने बीट गार्ड को लात मारकर गिरा दिया, जिससे वनरक्षक को दाएं पैर में चोट आई। SP निमिश अग्रवाल ने बताया कि रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सेंधवा विधायक और एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। विधायक ने भी एक आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। देर रात मामला दर्ज होने के कारण विधायक की गिरफ्तार अभी नहीं हुई है।

रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर जा रही थी। वह राजस्व की भूमि के नाले से रेत छानकर ला रहा था। वन विभाग के अफसरों ने पांच ट्रैक्टर पकड़े थे। रुपए लेकर 4 को छोड़ दिया एक को रोक रखा था। सूचना पर मैं मौके पर गया तो रेंजर खुद हमसे उलझ गया और पत्थर उठा लिए। मैं संबंधित अधिकारी को जानता तक नहीं था। थाने पर हमने भी आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है।  ​​​​​​​- ग्यारसीलाल रावत, विधायक सेंधवा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next