एप डाउनलोड करें

BJP की चौथी लिस्ट जारी, 136 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बुधनी से शिवराज तो दतिया से नरोत्तमम मिश्रा को मिला टिकिट

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 09 Oct 2023 07:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश चुनावों का ऐलान किया उधर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का इंतजार हैं. ऐसे में अब सबकी नजरें कांग्रेस की लिस्ट पर होंगी. जबकि बीजेपी की हर लिस्ट ने अब तक चौंकाया है. 

2 महीने पहले जारी की थी बीजेपी ने पहली सूची

बीजेपी ने चुनाव से दो महीने पहले ही मध्य प्रदेश में 17 अगस्त को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. खास बात यह है कि इस सूची में पार्टी ने सभी हारी हुई सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी ने पहली सूची में 2018 के चुनाव में हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया था. जिनमें चार पूर्व मंत्री ललिता यादव, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ शामिल थे. 

बीजेपी की दूसरी सूची चौंकाने वाली

बीजेपी की दूसरी सूची में भी 39 प्रत्याशियों के नाम थे, लेकिन यह नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाले थे. क्योंकि इस लिस्ट में बीजेपी ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते  प्रत्याशी बनाए गए थे. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को भी इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था.

तीसरी लिस्ट में था एक नाम 

बीजेपी ने दूसरी सूची के अगले ही दिन एक और सूची जारी की थी. हालांकि इसमें केवल सिंगल प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया था. जिसमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका शाह बट्टी को प्रत्याशी बनाया गया था. मोनिका शाह बट्टी गोडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं, जिन्हें पार्टी ने अमरवाड़ा से मौका दिया है. 

चौथी लिस्ट में सभी सिटिंग विधायक 

बीजेपी की चौथी लिस्ट चुनाव की घोषणा जारी होने के बाद जारी की गई. इस लिस्ट में पार्टी ने एक बार फिर सबको चौंकाया और 57 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जिसकी खास बात यह है कि इस लिस्ट में सभी सिटिंग विधायकों के नाम हैं, ये सभी प्रत्याशी 2018 में विधानसभा चुनाव जीते थे. बीजेपी की चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज समेत उनके मंत्रिमंडल के 24 मंत्रियों को भी फिर से टिकट दिया गया है. 

कांग्रेस की घोषणा का इंतजार 

खास बात यह है कि बीजेपी ने अब तक चार लिस्टों में 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक नहीं आई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही 150 से ज्यादा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. क्योंकि दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में इतने ही प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next