एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ी खट्टाली में हुआ अन्नकूट का आयोजन

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 28 Oct 2022 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आलीराज पुर : ग्राम बड़ी खट्टाली में नव वर्ष चारभुजा मंदिर प्रांगण धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. भगवान श्री चारभुजा नाथ की आरती हुई. आरती में जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकी नंदनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और धर्म प्रेमी जनता शामिल हुए. वही हरि सत्संग समिति ने मधुर भजन की प्रस्तुत की. आरती के पश्चात जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने भगवान की पूजा-अर्चना कर मंदिर समिति से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की.

इस अवसर पर महेश्वरी समाज, जैन समाज, राठौड़ समाज, ब्राह्मण समाज व अन्य समाज जनों ने अपनी-अपनी सहभागिता की आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया. इस अवसर पर डीएमआर ग्रुप एवं ग्राम बड़ी खट्टाली सरपंच व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की और से पुरस्कार दिए गए.

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार काव्यानी परवाल, द्वितीय पुरस्कार अदिति पवार और तृतीय पुरस्कार प्रियांशी परवाल को दिया गया. शेष प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार व हरि सत्संग समिति द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next