एप डाउनलोड करें

आलीराजपुर कलेक्‍टर नीतू माथुर ने आंगनवाड़ी में नाश्ता नही देने पर वीडियों कॉल कर लगाई फटकार

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Tue, 18 Nov 2025 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आलीराजपुर.

इंदौर सम्भाग में आलीराजपुर कलेक्‍टर नीतू माथुर ने जिले में ऑगनवाडी की व्‍यवस्‍था में सुधार लाने एवं बच्‍चों को पोषणयुक्‍त भोजन उपलब्‍ध करने के उद्देश्य‍य से सोमवार को अपने ऑफिस से ही वीडियों कॉल से आधारकॉच स्थित बडमानी फलिया की आंगनवाडी की जॉच की। जॉच के दौरान दिए जा रहे भोजन को देखा, बच्‍चों की संख्‍या और बच्‍चों को दी जा रही नैतिक शिक्षा के बारे में जाना।

इस दौरान ऑगनवाडी में मेन्‍यू अनुसार भोजन न मिलने और बच्‍चों की संख्‍या कम होने पर उपस्थित ऑगनवाडी कार्यकर्ता हिना बामनिया व सहायिका कविता मंडलोई को फटकार लगाई। साथ ही गुणवत्‍ताहीन नाश्‍ता देने पर संबंधित के 2-2 दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए और संबंधित शक्ति समूह को मेन्‍यू अनुसार नाश्‍ता एवं भोजन न देने पर उसको हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।

ऑगनवाडियों का सतत निगरानी एवं मेन्‍यु अनुसार भोजन न देने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इसी तरह औचक रूप से वीडियों कॉल एवं भ्रमण के माध्‍यम से निगरानी की जाएगी और संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्‍यापन भी किया जाएगा। गुणवत्ताविहीन भोजन एवं नाश्‍ता मिलने पर जिला एवं ब्‍लॉक अधिकारियों पर जवाबदेही तय कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पृथक रूप से कार्यवाही की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next