एप डाउनलोड करें

मवेशियों के उपचार लिए चलेंगी 460 एंबुलेंस : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 03 Apr 2023 06:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बोले सीएम-1962 के नाम से एंबुलेंस पूरे प्रदेश भर में घायल मवेशियों के उपचार के लिए होगी उपलब्ध

अनूपपुर :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अमरकंटक सर्वोदय जैन तीर्थ स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक में मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं।

आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया सम्मान योजना के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब मावेशियों के लिए एंबुलेंस की निश्‍शुल्क सेवा शुरू की जा रही है जो एक माह में लागू हो जाएगी। हर ब्लॉक में एक एंबुलेंस दी जाएगी। 460 एंबुलेंस पूरे प्रदेश भर में घायल मवेशियों के उपचार के लिए उपलब्ध होंगी। इस एंबुलेंस में एक डाक्टर, कंपाउंडर भी मौजूद रहेगा। यह एम्बुलेंस सेवा 1962 के नाम से चलेगी।

मुख्यमंत्री अमरकंटक में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के कार्यक्रम उपरांत भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर जैन समाज के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दयोदय संस्थान द्वारा प्रदाय ट्रैक्टर की चाबी प्रदाय, दोपहर 12.27 बजे से 13.37 बजे तक पुरूस्कार वितरण तथा दोपहर 13.37 बजे से 12.42 बजे तक कार्यक्रम समापन की घोषणा होगी। 

मुख्यमंत्री के अमरकंटक आगमन पर के दृष्टिगत शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंच तैयारियों का जायजा लिया गया। जहां कार्यक्रम स्थल पहुंच अपनी निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्‍त करने के लगातार निर्देश दिये गये है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next