पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इंदौर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का ब्यौरा
इंदौर
Published by: Paliwalwani
Updated Mon, 03 Apr 2023 06:10 PM
इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 4 अप्रैल 2023 के इंदौर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का प्रस्तावित ब्यौरा
- प्रातः 9:00 भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान
- प्रातः 9:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन
- प्रातः 9:35 बजे स्वर्गीय अभय छजलानी जी के निवास बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग के लिए प्रस्थान
- प्रातः 9:50 से 10:10 बजे तक स्वर्गीय अभय छजलानी जी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करना
- प्रातः 10:10 बजे इंदौर संभाग के पत्रकारों की हाई-टी के लिए अभय प्रशाल के लिए प्रस्थान
- प्रातः 10:30 बजे अखिल भारतीय बैरवा समाज से भेंट
- प्रातः 10:30 बजे सिख समाज के युवाओं से भेंट
- सुबह 10:30 से 11:30 बजे इंदौर संभाग के पत्रकारों से चर्चा व हाई टी कार्यक्रम अभय प्रशाल में शामिल होना
- प्रातः 11:30 बजे रवीन्द्र नाट्य ग्रह अधिवक्ता कार्यक्रम के लिए प्रस्थान
- दोपहर 11:45 से 1:15 बजे तक अधिवक्ता कार्यक्रम एवं लंच में शामिल होना : रवीन्द्र नाट्य ग्रह
- इसी कार्यक्रम के दौरान "गांधी : सियासत और सांप्रदायिकता" का विमोचन - लेखक : पीयूष बबेले
- दोपहर 1:15 बजे रवीन्द्र नाट्य ग्रह से प्रस्थान
- दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रिजर्व
- शाम 5:30 बजे ऑल इंडिया जैन सोशल वेलफेयर फेडरेशन कार्यक्रम लाभ मंडपम के लिए प्रस्थान
- शाम 6:00 बजे 7:00 बजे ऑल इंडिया जैन सोशल वेलफेयर फेडरेशन कार्यक्रम लाभ मंडपम में शामिल
- शाम 7:00 बजे लाभ मंडपम से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
- शाम 7:30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान
- रात 8:00 बजे भोपाल आगमन
विज्ञापन