एप डाउनलोड करें

बिम्ट्स की रोशनी प्रजापति ने विश्वविद्यालय में अर्जित किया स्थान

मध्य प्रदेश Published by: अनिल बागोरा-महेश जोशी ✍️ Updated Mon, 25 Jun 2018 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बुरहानपुर (म.प्र.)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा निमाड़ क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर में नर्सिंग विभाग में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें संस्था का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इसमें महाविद्यालय की रोशनी प्रजापति ने विश्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में स्थान अर्जित कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा रोशनी प्रजापति ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दे.अ.वि.वि. में नौंवां एवं महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। इसी प्रकार महाविद्यालय में पूर्णिमा सावनेर ने 75.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं आरती धनगर, सुनिता कनेश, दीपिका पटेल ने 74.67 प्रतिशत समान अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा संस्था के प्रभारी प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, विशाल गोजरे, शैलेन्द्र उपाध्याय, प्रिन्यु थॉमस, अर्जुन वर्मा, मोना सावले, अश्विनी चौधरी, मिर्जा राहत बेग, धर्मेन्द्र, प्रताप, मधु, संध्या एवं समस्त स्टॉफ सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अनंत मंगलकामनाएं करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
*पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा-महेश जोशी*✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next