एप डाउनलोड करें

2 करोड़ रुपए की 11 हजार क्विंटल धान हुई गायब, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 25 Nov 2022 10:49 PM
विज्ञापन
2 करोड़ रुपए की 11 हजार क्विंटल धान हुई गायब, मचा हड़कंप
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

घोटाला :2 करोड़ रुपए की 11 हजार क्विंटल धान हुई गायब, मचा हड़कंप

शहडोल : शहडोल में करोड़ों रुपए की धान गायब हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार 11 हजार क्विंटल धान पिछले साल खरीदी गई थी. समर्थन मूल्य पर किसानों से आन लाइन धान खरीदी की गई थी. उल्लेखनीय है कि खरीदी की गई धान और गोदाम में जमा की गई मात्रा में यह अंतर आया 11 है. 11 हजार क्विंटल धान की कीमत लगभग 2 करोड़ 33 लाख बताई जा रही है.

बड़ी मात्रा में धान गायब होने की जानकारी सामने आने के बाद जिले के एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन (नान) विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. संबंधित जिम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाही छिपाने के लिए संबंधित समिति व ठेकेदार से इसकी वसूलीकर इसकी भरपाई किए जाने की बात कहते हुए अपनी कर्तव्य निष्ठा से इतर दिखलाई पड़ रहे हैं.

दरअसल, पिछले वर्ष 1940 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर 14 लाख 6 हजार क्विंटल धान किसानों से आन लाइन खरीदी गई थी.  बहरहाल, यह अभी भी सवाल ही है कि आखिरकार इतनी मात्रा में धान कहां और कैसे गई. जिसकी खोजबीन किए जाने को संबंधित विभाग मूक दर्शक की भांति नजर आ रहा है. एसपी गुप्ता, प्रबंधक नान ने इस मामले में कहा कि, संबंधित परिवहनकर्ता और समितियों से 50-50 प्रतिशत की वसूली शासन के निर्देशानुसार की जाएगी.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next