सतना : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। नर्मदापुरम-इटारसी के पास भेड़ों का झुंड पठानकोट एक्सप्रेस से सामने आ गया है। हादसा पवारखेड़ा के पास हुआ। पठानकोट एक्सप्रेस भोपाल की ओर से आ रही थी।
नर्मदापुरम पवारखेड़ा स्टेशन के करीव अमृतसर से दादर की तरफ जा रही पठानकोट एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बची। रेलवे ट्रेक में भेड़ो का झुंड आ गया । ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा तो टल गया लेकिन 100 अधिक भेड़ो की मौत हो गई। घटना के बाद देर तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेक पर भेड़ो को घुमा रहे पशु मालिक घटना स्थल से निकल गए। सूचना मिलते ही मांसाहार के शौकीन लोग मृत भेड़ो के शव को उठाने रेलवे ट्रेक पर पहुच गए।
जानकारी के मुताविक सुबह लगभग 11.55 बजे पवारखेड़ा स्टेशन के पास से 11058 पठानकोट एक्सप्रेस इटारसी की तरफ जा रही थी । इसी दौरान किलोमीटर क्रमांक 757/ 31 के पास रेलवे ट्रेक पर भेड़ो का झुंड आ गया । ड्राइवर ने हरण बजाया लेकिन भेड़ ट्रेक से नही हटी। ट्रेन की स्पीड को नियंत्रित करते करते सो से अधिक भेड़े ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद करीब आधा घंटा ट्रेन घटना स्थल पर ही खड़ी रही।
ट्रेक के आसपास पड़े भेड़ो के शवों उठाने के लिए मांसाहार के शोकिनो की भीड़ लग गई । मृत भेड़ो के शवों को बोरियो में भरकर लोग ले गए। हालत यह हुई कि घटना के बाद कुछ ही देर में भेड़ो के दर्जनों शवो को लोगो ने उठा लिया।