एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज 24 खेङा ने किया तीन दिवसीय गंगा प्रसादी महोत्सव का समापन

जोधपुर Published by: Sanjay Paliwal...✍️ Updated Fri, 16 Nov 2018 09:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

• एक शाम गंगा मैया भजन संध्या में उमड़े समाजजन

बालेसर। पालीवाल समाज 24 खेङा कोरणावटी परिवार का तीन दिवसीय 24 खेङा गंगा प्रसादी महोत्सव समारोह यादगार ओर ऐतिहासिक रूप से समापन का साक्षी हुआ समाज। लेख है कि ग्राम पंचायत कुई इंदा के राजस्व गांव कुई जोधा में चार धाम की तीर्थ यात्रा कर सकुशल पूर्वक वापसी पर पालीवाल समाज 24 खेङा कोरणावटी परिवार का तीन दिवसीय गंगा प्रसादी महोत्सव कार्यक्रम के तहत हवन यज्ञ के साथ मगंलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वश्री नरसिंगराम जी, धर्मेन्द्र जी ,लक्ष्मण जी पालीवाल के निर्देशन में कार्यक्रम शुरू हुआ। बुधवार को सांयकालिन एक शाम गंगा मैया के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें प्रख्यात भजन गायक कलाकारों द्वारा सुरमुर घ्वनी से भजनों की प्रस्तुति दी। वही गुरूवार को सुबह संत गोकुलगिरी जी महाराज सहित संत महात्माओं के सानिध्य में मंगल आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। उसके बाद इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए पालीवाल समाज द्वारा भव्य शोभयात्रा निकाली जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति- पुरूष नाचते गाते हुए कुई गांव के मुख्य चौपाल से होते हुए पुन कार्यक्रम स्थल पर पहुचें, जहां मौजूद समाजजनों ने सभी श्रद्वालुजनों एवं अतिथियों का स्वागत कर पृष्पवर्षा ओर तिलक लगाकर स्वागत...वंदन...अभिनंदन किया गया। भव्य महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पालीवाल समाज एंव पालीवाल नवयुवक मंडल कुई जोधा का आभार प्रकट किया एंव धन्यवाद ज्ञापित किया।


*पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay paliwal... ✍️*
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next