एप डाउनलोड करें

पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान एकत्रित

जोधपुर Published by: sanjay paliwal Updated Fri, 27 Nov 2020 12:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चिड़वाई । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा कोरनावटी के पालीवाल नवयुवक मंडल चिङवाई द्वारा ब्रह्मलीन श्री मदन जी पालीवाल-डूंगरगढ़ की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 25 नवंबर 2020 को प्रात : 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान ग्राम पंचायत चिड़वाई तहसील बालेसर जिला जोधपुर में आयोजित किया गया, जिसमें रक्त संग्रहण करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए रक्तदान शिविर में भाग लेने हेतु निम्न अनुसार टीम गठित की गई। 6 डॉक्टरों ने भाग लिया, जिसमें पालीवाल नवयुवक मंडल चिड़वाई द्वारा 51 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। इसी कड़ी सर्वश्री अशोक पालीवाल चिड़वाई, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, श्री डूंगरगढ़ बजरंग जी, डूंगरगढ़ हनुमान जी, सुखदेव जी, कालू जी, हीरालाल जी, विनोद जी, दुर्गाप्रसाद जी, पारस जी, अशोक जी सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी के साथ युवाओं की मौजूदगी में रक्तदान महादान शिविर का सफल आयोजन रहा। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sanjay Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next