एप डाउनलोड करें

राजस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकाली वैकेंसी : रिटन टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन, 83,500 रुपए तक मिलेगी सैलरी

नौकरी Published by: Paliwalwani Updated Sat, 12 Aug 2023 01:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर :

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर के 583 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत 512 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 71 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद 14 अक्टूबर 2023 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 32 हजार 300 रुपए से लेकर 83 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

राजस्थान में तीन हजार से ज्याद पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान कंप्यूटर संगणक की भर्ती में उम्मीदवारों का रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। वहीं गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, स्टैटिक्स, गणित और अर्थशास्त्र से सवाल पूछे जाएंगे, इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि।
  • भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट-I (ABC) का प्रमाण पत्र।इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र।
  • एन.आइ.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय, राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिक सहायक (क. ऑ. प्रो.स.), डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र।
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान्, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री,डिप्लोमा, प्रमाणपत्र।
  • देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से, एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सैकेण्डरी प्रमाण पत्र।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम। (रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.)
  • देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next